बागपत में बड़ा हादसा: भगवान आदिनाथ के महोत्सव में मंच टूटने से 7 की मौत, 70 घायल
बागपत में बड़ा हादसा: भगवान आदिनाथ के महोत्सव में मंच टूटने से 7 की मौत, 70 घायल

बागपत में बड़ा हादसा: भगवान आदिनाथ के महोत्सव में मंच टूटने से 7 की मौत, 70 घायल। जैन समुदाय के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान 65 फीट ऊंचे मंच की सीढ़िया टूटने से श्रद्धालु एक-दूसरे के ऊपर गिर गए। इस भगदड़ की स्थिति में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं 70 से अधिक श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं।
बागपत में बड़ा हादसा: भगवान आदिनाथ के महोत्सव में मंच टूटने से 7 की मौत, 70 घायल
मामला सुबह 7 से 8 बजे के बीच का बताया जा रहा है। बागपत शहर से 20 किमी दूर बड़ौत तहसील में निर्वाण महोत्सव का कार्यक्रम हो रहा था। यहां 4 से 5 फीट ऊंची भगवान आदिनाथ की मूर्ति को 65 फीट ऊंचे लकड़ी के मंच पर रखा गया था।
इस मंच पर श्रद्धालु सीढ़ियों के जरिए चढ़कर श्रद्धालु भगवान आदिनाथ को लड्डू चढ़ा रहे थे। इसी दौरान वजन ज्यादा होने से सीढ़ियां टूट गईं और श्रद्धालु एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
70 से ज्यादा श्रद्धालु घायल
कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति बनने पर श्रद्धालु एक-दूसरे को रौंदते हुए आगे बढ़ने लगे, जिससे 70 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं। इनमें से कई लोगों के गंभीर घायल होने की जानकारी है। मौके पर मौजूद लोगों ने खून से लथपथ श्रद्धालुओं को ठेले पर रखकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की।