katniमध्यप्रदेश

चौकी झिंझरी पुलिस को मिली सफलता हत्या का प्रयास करने बाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

चौकी झिंझरी पुलिस को मिली सफलता हत्या का प्रयास करने बाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्ता

कटनी-पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँ0 संतोष डेहरिया , नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसीया एवं थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी झिंझरी द्वारा हत्या का प्रयास करने बाले आरोपी एजाद कुरैसी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
घटना का विवरणः- दिनांक 14.12.2025 को स्कारपियो कार क्रमाँक MP 51 D 0187 मे बैठे तीन अज्ञात व्यक्तियों के व्दारा ग्राम पिपरौंध मे रात्रि करीबन 01.30 बजे पिपरौंध निवासी शुभम जायसवाल व दीपक जायसवाल के साथ हत्या की नियत से चाकू से मारपीट कर चोट पहुँचाने की घटना पर प्रार्थी शुभम जायसवाल की रिपोर्ट पर तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना माधवनगर मे अपराध क्रमाँक 1046/2025 धारा 109 (1), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना चौकी झिंझरी पुलिस के व्दारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के कायमी दिनाँक से हर संभव प्रयास किये जाकर आरोपी एजाद उर्फ भूरा कुरैसी पिता सरफराज कुरैसी उम्र 22 साल निवासी असफाक उल्लाह वार्ड मण्डी मदार टेकरी थाना हनुमानताल जिला जबलपुर (म.प्र) को जबलपुर से गिरफ्तार किया जाकर बैधानिक प्रक्रिया उपराँत आज दिनाँक 18.12.2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर साक्ष्य एकत्रित करने हेतु आरोपी का पुलिस रिमाँड लिया जा रहा है। कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि राजेश कुमार दुबे के नेतृत्व में सउनि शशिभूषण सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश चौधरी, आरक्षक सुरेश कोरी ,सैनिक अक्षय पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Back to top button