FEATUREDउत्तरप्रदेश

टकराई दो कारें और भड़की आग, बाराबंकी हादसे में पांच लोगों की मौत

टकराई दो कारें और भड़की आग, बाराबंकी हादसे में पांच लोगों की मौत।बाराबंकी (उत्तर प्रदेश):बाराबंकी के हैदरगढ़ में हुए भीषण सड़क हादसे में दो कारों की टक्कर के बाद आग लग गई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किमी 51.600 पर सुबेहा के डीह गांव के पास हुआ।

 कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक्सप्रेस वे पर खड़ी वागन आर में पीछे से एक ब्रेजा कार टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन आग की लपटों में घिर गए।

मृतक और घायल

हादसे में एक महिला और एक किशोरी सहित पांच लोग** जिंदा जलकर मारे गए।
इसके अलावा चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें हैदरगढ़ CHC में भर्ती कराया गया।
बताया गया कि दोनों वाहनों में कुल नौ लोग सवार थे।

 राहत कार्य

घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और प्रशासन ने मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के कारणों की जांच जारी है। टकराई दो कारें और भड़की आग, बाराबंकी हादसे में पांच लोगों की मौत

 

Back to top button