
उत्तरी गोवा के अर्पोरा इलाक़े में एक नाइट क्लब में मारे गए लोगों में कुछ पर्यटक भी शामिल हैं. माना जा रहा है कि मृतकों में से अधिकांश इसी क्लब के कर्मचारी थे.
उत्तरी गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। इनमें 4 टूरिस्ट, 14 स्टाफ मेंबर और 7 शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। 6 लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। अभी तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है। यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब राज्य में पर्यटकों का सीजन चल रहा है। यह आग आधी रात के बाद अर्पोरा गांव में स्थित लोकप्रिय पार्टी स्थल ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में लगी। यह नाइट क्लब पिछले साल ही खुला था।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि हादसे में 25 लोगों की मौत हुई और छह लोग घायल हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि मृतकों में से अधिकांश नाइट क्लब के रसोई कर्मचारी थे. मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने घटना पर दुख व्यक्त किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, “गोवा के अर्पोरा में हुई त्रासदी बेहद दुखद है. मेरी संवेदना उन लोगों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ. मैंने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत जी से स्थिति के बारे में बात की है. राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.”






