FEATUREDLatestराष्ट्रीय

Indian Railway: अब 45+ महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को अपने-आप लोअर बर्थ मिलेगी

Indian Railway: अब 45+ महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को अपने-आप लोअर बर्थ मिलेगी। रेलवे यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि ट्रेन में टिकट बुकिंग के समय सीट मिलने के दौरान वरिष्ठ नागरिकों और 45 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को लोअर बर्थ अपने-आप दी जाएगी, भले ही उन्होंने टिकट बुक करते समय इस विकल्प को न चुना हो।

 

हालांकि यह सुविधा सीट उपलब्ध होने पर लागू होगी। राज्यसभा में लिखित जवाब में रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे पहले से ही वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए अलग व्यवस्था कर रहा है ताकि उनका सफर अधिक सुरक्षित और आरामदायक हो सके। Indian Railway: अब 45+ महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को अपने-आप लोअर बर्थ मिलेगी

कितनी सीटें आरक्षित रहती हैं?

रेल मंत्रालय के अनुसार, अलग-अलग कोचों में कई लोअर बर्थ रिजर्व रहती हैं। इसमें स्लीपर में छह-सात लोअर बर्थ आरक्षित रहती हैं। वहीं एसी थर्ड क्लास में चार से पांच और सेकेंड क्लास तीन से चार लोअर बर्थ आरक्षित रहती हैं। ये सीटें इन यात्रियों को प्राथमिकता दी जाएंगी। इसमें वरिष्ठ नागरिक, 45+ आयु की महिलाएं, गर्भवती महिलाएं शामिल हैं।

दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था

रेल मंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए अलग से कोटा रखा गया है। इसके तहत स्लीपर और थर्ड एसी /थ्रीई में चार सीटें (जिसमें दो लोअर बर्थ शामिल हैं) टू-एस और चेयर कार में चार सीटें आरक्षित रहती हैं। इन यात्रियों के साथ आने वाले अटेंडेंट को भी सीट मिलती है।

खाली सीट पहले इन्हीं को दी जाएगी

अगर ट्रेन में यात्रा के दौरान कोई सीट खाली मिलती है तो उसे पहले वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन और गर्भवती महिलाओं को दिया जाएगा, खासकर तब जब उनके पास ऊपरी या मध्य सीट हो।Indian Railway: अब 45+ महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को अपने-आप लोअर बर्थ मिलेगी

पुतिन‑मोदी शिखर सम्मेलन: भारत‑रूस ने 2030 तक 100 अरब डॉलर व्यापार लक्ष्य तय किया, नई आर्थिक रणनीति पर हस्ताक्षर

ट्रेनों में नई सुविधाएं

रेल मंत्री ने बताया कि नए कोचों में यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाएं जोड़ी गई हैं। इसमें व्हीलचेयर के लिए जगह, चौड़ा दरवाजा और लोअर बर्थ, बड़े और सुविधाजनक शौचालय, बेसिन और उचित ऊंचाई पर शीशा, अंदर सहारा देने वाली रेलिंग और दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए ब्रेल साइनज भी लगाया गया है।

वंदे भारत और अमृत भारत में खास व्यवस्थाएं

इन दो ट्रेनों के पहले और आखिरी कोच में व्हीलचेयर की व्यवस्था, दिव्यांगजन अनुकूल शौचालय औक चढ़ने-उतरने के लिए मॉड्यूलर रैंप शामिल हैं। Indian Railway: अब 45+ महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को अपने-आप लोअर बर्थ मिलेगी

कटनी आईटीआई में प्लेसमेंट ड्राइव: 54 में से 35 अभ्यर्थी चयनित -अदाणी ग्रुप सोलर टेक्निशियन को मिली भर्ती

Back to top button