FEATUREDLatestअजब गजबअंतराष्ट्रीयराष्ट्रीय

28 साल बाद दुनिया के सबसे बड़े नाखूनों वाली महिला ने कराया नेल कट, शेयर किया Video

टेक्सास । आम तौर पर हम सभी सप्ताह में एक बाद अपने नाखून काटते या शेप करते ही हैं। लेकिन कैसा हो अगर हम आपको बताएं कि एक महिला ने पूरे 28  साल बाद अपने नाखून काटे हैं।

दरअसल अमेरिका के टेक्सास की अयाना विलीयम लंबे नाखूनों के मामले में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं, लेकिन अब उन्होंने उन्हें इतनी प्रसिद्धि दिलाने वाले नाखूनों के काटने का फैसला किया।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर भी साझा की गई है।

https://www.instagram.com/guinnessworldrecords/?utm_source=ig_embed&ig_mid=0A9BE577-E3DF-46DB-98C4-21F3F3652151

इससे पहले आखिरी बार जब अयाना के नाखूनों की लंबाई नापी गई थी तो वह 733.55 सेंटीमीटर थी। अयाना ने टेक्सास के डॉ अलीसन से एक रोटरी पावर टूल की मदद से नाखून कटवाए।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अलाना के कटते नाखूनों का एक वीडियो भी यूट्यूब पर साझा किया है। वीडियो में जिस तरह मशीन से अलाना के नाखून काटे जा रहे हैं उसे देख हर कोई हैरान है। वहीं कई लोग ये सोचकर कंफ्यूज हैं कि इतने बड़े नाखूनों के साथ इतने सालों तक अलाना आम जिंदगी के कामकाज कैसे करतीं थी?

Back to top button