पिकअप वाहन से 75 पेटी शराब बरामद, लमतरा ब्रिज के नीचे कुठला पुलिस की कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

कटनी(यशभारत.काम)। कुठला पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर लमतरा ब्रिज के नीचे दबिश देकर एक पिकअप वाहन से लगभग 4 लाख रूपए कीमती 75 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक एम.पी.20जीबी-6381 में अवैध रूप से शराब परिवहन करने की जानकारी मुखबिरों ने पुलिस को दी और यह भी बताया कि वाहन अभी लमतरा ओवर ब्रिज के पास खड़ा है। पुलिस मुखबिरों से मिली सूचना की तस्दीक करने मौके पर पहुंची तो उसे पिकअप वाहन मिल गया। तलाशी के दौरान पिकअप वाहन से 75 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिसमें 63 पेटी लाल मसाला शराब, 11 पेटी प्लेन देशी शराब और 1 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब शामिल है। पिकअप से बरामद शराब की कीमत 4,02, 500 रूपए बताई जा रही है जबकि पिकअप वाहन की कीमत 10 लाख रूपए है। पुलिस ने पिकअप वाहन में अवैध रूप से शराब की तस्करी करने के आरोप में माधवनगर थाना अंतर्गत ग्राम इमलिया निवासी 27 वर्षीय मन्नू उर्फ मनोरंजन पिता बलराम बर्मन, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी 20 वर्षीय अनमोल पिता मोतीलाल विश्वकर्मा व 25 वर्षीय रामकिशन पिता रामकृपाल कोरी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की गई है।