सिमरौल नदी के ऊपर शिफ्ट हुआ 61 मीटर लंबा व 320 मीट्रिक टन वजनी गार्डर, ग्रेड सेपरेटर कार्य को मिली गति
सिमरौल नदी के ऊपर शिफ्ट हुआ 61 मीटर लंबा व 320 मीट्रिक टन वजनी गार्डर, ग्रेड सेपरेटर कार्य को मिली गति
कटनी। बिलासपुर-कटनी-बीना रेलखंड पर झलवारा से मझगवां फाटक के बीच बन रहे रेल ग्रेड सेपरेटर कार्य के तहत कल 19 सितंबर गुरूवार को सिमरौल नदी के ऊपर गार्डर शिफ्टिंग का कार्य पूरा कर लिया गया। हैवी मशीनों व मजदूरों के सहारे 320 मीट्रिक टन वजनी व 61 मीटर लंबे गार्डर को सिमरौल नदी के ऊपर शिफ्ट करने में कई घंटे लगे।
इस दौरान बाबा घाट से मूंगाबाई कालोनी होते हुए छपरवाह व साउथ स्टेशन पहुंच मार्ग पूरी तरह सेे बंद रहा। मार्ग बंद होने के कारण मूंगाबाई कालोनी, राजीव ब्रिगेड नगर सहित छपरवाह के लोगों को घूम फिर कर आवागमन करना पड़ा।
इरकान व एलएंडटी कंपनी के द्धारा कल दोपहर बाद से ही भारी भरकम मशीनों से गार्डर को शिफ्ट करने का कार्य शुरू कर दिया गया था, जो देररात पूरा कर लिया गया। इस कार्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी मौके पर लगी रही।
रेलवे के मुताबिक सिमरौल नदी के ऊपर गार्डर शिफ्ट होने के बाद ग्रेड सेपरेटर के कार्य को गति मिलेगी और यह 2025 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा।