उत्तरप्रदेशFEATUREDLatestराष्ट्रीय

बाराबंकी: बरसात के बीच अकल्पनीय त्रासदी- बस में बरगद गिरने से 5 टीचर्स सहित 6 लोगों की मौत, राहत कार्य जारी

बाराबंकी: बरसात के बीच अकल्पनीय त्रासदी- बस में बरगद गिरने से 5 टीचर्स सहित 6 लोगों की मौत, राहत कार्य जारी

बाराबंकी: बरसात के बीच अकल्पनीय त्रासदी- बस में बरगद गिरने से 5 टीचर्स सहित 6 लोगों की मौत, राहत कार्य जारी।उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बड़ा हादसा हो गया है, जहां एक बस पर बरगद का पेड़ गिर गया। इस घटना में पांच शिक्षकों समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद जो लोग घायल हुए, उन्हें तुरंत जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतरिख में भर्ती कराया गया।

बस में सवार थे लगभग 40 लोग

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही रोडवेज पर अचानक पेड़ गिर गया। पेड़ बस के अगले हिस्से पर गिरा, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भी बात निकलकर सामने आई है कि हादसे के समय बस में 40 लोग सवार थे, जहां हादसे के बाद कई यात्री खिड़की से कूदकर बाहर निकले। जैसे ही यह हादसा हुआ, वैसे ही ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को जानकारी दी।

Back to top button