
500cc Motorcycles की बिक्री में इजाफा। भारत में बड़ी बाइक की बिक्री सबसे कम बिक्री होने वाले वाहनों में से एक है। इस सेगमेंट में 500cc+ मोटरसाइकिलें शामिल हैं जिनकी कीमत आमतौर पर बहुत ज्यादा होती है। हालांकि, रॉयल एनफील्ड का 650cc प्लेटफॉर्म खरीदारों की जेब का ख्याल बहुत अच्छी तरह से रखता है और इस सेगमेंट में उसका दबदबा है। रॉयल एनफील्ड ने अगस्त 2023 में इस सेगमेंट में प्रभावशाली 85 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी का लुत्फ उठाया।
500cc+ मोटरसाइकिलों की बिक्री
रॉयल एनफील्ड की लेटेस्ट Super Meteor 650 (सुपर मीटियोर 650) 1,104 यूनिट्स की बिक्री के साथ पिछले महीने के चार्ट में टॉप पर रही है। इसकी बाजार हिस्सेदारी 56.59 प्रतिशत है। इस क्षेत्र में Royal Enfield Interceptor 650 (रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650) और Continental GT 650 (कॉन्टिनेंटल जीटी 650) का दबदबा हुआ करता था। थोड़े प्रीमियम कंपोनेंटरी सुपर मीटियोर 650 के लॉन्च के साथ, 650 ट्विन्स को सिर्फ 550 खरीदार मिले।
अगस्त 2022 में बेची गई 1,388 यूनिट्स की तुलना में, 650 ट्विन्स ने सालाना आधार पर 60.37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जिससे बिक्री में 828 यूनिट्स का नुकसान हुआ