EntertainmentFEATUREDLatestमनोरंजनराष्ट्रीय

युद्ध के लिए 500 फाइटर्स तैयार: मेकर्स की तगड़ी प्लानिंग से बन रहा है 400 करोड़ी फिल्म का सीक्वल!

युद्ध के लिए 500 फाइटर्स तैयार: मेकर्स की तगड़ी प्लानिंग से बन रहा है 400 करोड़ी फिल्म का सीक्वल!

...

युद्ध के लिए 500 फाइटर्स तैयार: मेकर्स की तगड़ी प्लानिंग से बन रहा है 400 करोड़ी फिल्म का सीक्वल!।इस साल कई बड़ी साउथ की फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. उनमें से एक है ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1. इस फिल्म के लिए उन्होंने खास ट्रेनिंग भी ली है. अब फिल्म को लेकर धांसू अपडेट आ गया है. फिल्म में एक एपिक वॉर सीन होने वाला है, जिसके लिए मेकर्स ने तगड़ी प्लानिंग की है।

साउथ सिनेमा ने हर बार एक लेवल बढ़ाकर फैन्स को इम्प्रेस किया है. छोटी-छोटी फिल्में वो कमाल कर जाती हैं, जो बड़े बजट की फिल्में करने से चूक गईं. इस वक्त कई बड़ी फिल्मों पर काम चल रहा है, जो इसी साल रिलीज भी होने वाली हैं. इनमें से एक हैं 400 करोड़ कमाने वाली फिल्म का सीक्वल. जी हां, यहां ‘कांतारा चैप्टर 1’ की बात हो रही है. कांतारा पार्ट 1 ने दुनियाभर से 407.82 करोड़ कमाए थे. जबकि फिल्म का बजट सिर्फ 16 करोड़ रुपये था. लंबे वक्त से ऋषभ शेट्टी इसके सीक्वल पर काम कर रहे हैं. अब फिल्म के लिए 500 फाइटर्स को क्यों हायर किया गया है?

बीते दिनों खबर मिली थी कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ के लिए ऋषभ शेट्टी ने खास ट्रेनिंग ली है. इसी बीच IANS पर एक खबर छपी. इससे पता लगा कि फिल्म में एक एपिक वॉर सीन होने वाला है, जिसके लिए 500 स्किल्ड फाइटर्स को हायर किया गया है. इस एक सीन को इतना जबरदस्त बनाया जा रहा है कि लोग देखते रह जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-  कंगना रनौत का रेस्टोरेंट: द माउंटेन स्टोरी, जहां मिलता है पहाड़ी स्वाद और विदेशी फ्लेवर

क्या प्लानिंग कर रहे हैं मेकर्स?

हाल ही में आई रिपोर्ट से पता लगा कि कांतारा चैप्टर 1 के लिए जिन फाइटर्स को हायर किया गया है, वो एक्शन कोरियोग्राफी में माहिर हैं. वो अपनी कला का फिल्म के युद्ध सीन में इस तरह इस्तेमाल करेंगे, जो कभी पहले न देखा गया हो. मेकर्स भी कुछ यूनिक करना चाहते हैं. यही वजह है कि एक-एक सीन को वक्त लेकर और अच्छी तरह से शूट किया जा रहा है।

वहीं प्रोडक्शन से जुड़े एक शख्स ने फिल्म पर अपडेट देते हुए बताया कि होमबेल फिल्म्स इस फिल्म के लिए पूरी ताकत लगा रहे है. यही वजह है कि 500 से ज्यादा फाइटर्स को एक साथ लाकर ऐसा जबरदस्त युद्ध सीन तैयार किया गया है. दरअसल फिल्म के पहले पार्ट को शानदार रिस्पॉन्स मिला था. यही वजह है कि वो इस बार कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. इन फाइटर्स के अलावा ऋषभ शेट्टी भी अपने सीन की पूरी तैयारी कर रहे हैं.

ऋषभ ने क्या ट्रेनिंग ली है?

बीते दिनों पता लगा था कि ऋषभ शेट्टी फिल्म के वॉर सीन के लिए कई महीनों से हॉर्स राइडिंग, तलवारबाजी और कलारीपयट्टू सीख रहे हैं. फिलहाल वो इस सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं, लेकिन रिलीज डेट का अबतक मेकर्स ने ऐलान नहीं किया है. जिसका फैन्स को इंतजार है।

 

Show More
Back to top button