Latest

केंद्रीय विद्यालय में चक्कर खाकर गिरे 33 बच्चे, स्वास्थ्य टीम ने बताई वजह, ऐसे रखें बच्चों का ध्यान

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा में मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय में एक-एक करके 33 विद्यार्थी चक्कर खाकर गिरे। जानकारी मिली तो प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। सभी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। साथ ही डीएम ने स्वास्थ्य टीम को कॉलेज भेजा। स्वास्थ्य टीम ने कॉलेज पहुंचकर 119 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जरूरत के अनुसार उनको दवाएं दीं।

डीएम प्रेम रंजन सिंह के साथ मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रजनी पटेल व डॉ. राहुल वार्ष्णेय सहित अन्य चिकित्सक केंद्रीय विद्यालय पहुंचे। वहीं सीएमओ स्तर से दो टीमें गईं। इसके अलावा सकीट सीएचसी से प्रभारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भेजे गए।

चिकित्सकों ने बताया कि धूप में विद्यार्थी व्यायाम कर रहे थे। इन दिनों उमस भरी गर्मी पड़ रही है। पसीना निकल रहा है। पसीने के साथ सोडियम क्लोराइड निकल जाता है। ऐसे में दिक्कत हो जाती है।

डिहाइड्रेशन की स्थिति में चक्कर आना, कमजोरी आदि प्रमुख रहते हैं। विद्यार्थियों को जो समस्या हुई, वो उमस भरी गर्मी में व्यायाम कराने से हुई है। चिकित्सकों की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। इसमें भी इसी बात का जिक्र किया गया है। इसके अलावा एक छात्र को सांस लेने में दिक्कत बताई गई है।

Back to top button