
झारखंड में टूट रही 24 साल की परंपरा, हेमंत सोरेन की हो रही वापसी। झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पोस्टल बैलट के बाद अब EVM की गिनती शुरू हो गई है. झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं. सत्तारुढ झामुमो दोबारा सरकार बनाने का दावा कर रही है.
वहीं एनडीए का कहना है कि सरकार उसकी बनेगी. झामुमो अगर फिर से जीत दर्ज करती है तो सत्ता में उसकी वापसी होगी. हालांकि सभी की नजरें आज के नतीजों पर है. झारखंड का सीएम का मुख्यमंत्री कौन बनेगा. चुनाव रिजल्ट से जुड़े हर अपडेट के लिए आप टीवी9 भारतवर्ष के साथ बने रहिए.
अब तक रुझानों में JMM सबसे बड़ी पार्टी
झारखंड में अब तक के रुझानों में जेएमएम सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. JMM 30 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी को 24, कांग्रेस 12, RJD 6, आजसू को 2, CPI(ML) (L) 2, JLKM को 1 सीट पर आगे है.
Jharkhand Election Result Live: कांग्रेस-JMM 47 सीटों पर आगे
झारखंड में रुझानों में कांग्रेस-JMM गठबंधन को बहुमत मिल चुकी है. कांग्रेस-JMM 47 सीटों पर आगे चल रही है जबकि एनडीए 32 सीटों पर बढ़ बनाई है.
झारखंड में टूट रही परंपरा, हेमंत सोरेन की हो रही वापसी
झारखंड में 24 साल की परंपरा टूट रही है. रुझानों में हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. दरअसल, झारखंड के 24 साल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी पार्टी की लगातार दूसरी बार सरकार बनी हो. मगर इस बार ऐसा लग रहा है.
EC के आंकड़ों में कांग्रेस-JMM गठबंधन 33 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस-JMM गठबंधन 33 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, एनडीए 19 सीटों पर बढ़त बनाई है. जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) एक सीटों पर आगे चल रही है! झारखंड में टूट रही 24 साल की परंपरा, हेमंत सोरेन की हो रही वापसी