FEATUREDLatestराष्ट्रीय

21-28 जुलाई: Remona Pereira ने सात दिनों में 170 घंटे भरतनाट्यम कर इतिहास रचा

21-28 जुलाई: Remona Pereira ने सात दिनों में 170 घंटे भरतनाट्यम कर इतिहास रचा

21-28 जुलाई: Remona Pereira ने सात दिनों में 170 घंटे भरतनाट्यम कर इतिहास रचा। दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक के मैंगलोर की रेमोना परेरा ने लगातार 170 घंटे भरतनाट्यम करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है. रेमोना का नाम अब गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है. पिछला रिकॉर्ड 127 घंटे लगातार भरतनाट्यम का था।

21-28 जुलाई: Remona Pereira ने सात दिनों में 170 घंटे भरतनाट्यम कर इतिहास रचा
कर्नाटक की मैंगलोर की छात्रा रेमोना परेरा नेलगातार 170 घंटे भरतनाट्यम करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है. मैंगलोर के सेंट एलॉयसियस कॉलेज की बीए अंतिम वर्ष की छात्रा रेमोना का नाम अब गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है. रेमोना ने कॉलेज के रॉबर्ट सेक्वेरा हॉल में भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी. उन्होंने लगातार सात दिनों तक दिन-रात भरतनाट्यम किया।

पिछला रिकॉर्ड 127 घंटे लगातार भरतनाट्यम का था. अब लगातार 170 घंटे भरतनाट्यम करके रेमोना परेरा ने वैश्विक स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. रेमोना पिछले 13 सालों से भरतनाट्यम का अभ्यास कर रही हैं. उन्होंने भरतनाट्यम में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. वह रोजाना 5 से 6 घंटे भरतनाट्यम का अभ्यास करती हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ भरतनाट्यम को भी उतनी ही प्राथमिकता दी है।

अधिकारियों की मौजूदगी में भरतनाट्यम

रेमोना ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में भरतनाट्यम किया. सात दिनों तक चले इस भरतनाट्यम को कैमरे में रिकॉर्ड किया गया. अधिकारियों ने रेमोना के प्रदर्शन को देखा. रेमोना की इस उपलब्धि को कॉलेज प्रशासन, शिक्षकों और सहपाठियों का पूरा समर्थन मिला है. उनके सहपाठियों ने रेमोना की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।

हर तीन घंटे में लेती थीं 15 मिनट का ब्रेक

भरतनाट्यम करते हुए रेमोना ने बहुत कम खाया. वह हर तीन घंटे में 15 मिनट का ब्रेक लेती थीं. इस दौरान, वह केले, दही, नारियल पानी और अच्छी तरह पके हुए सफेद चावल खाती थीं. रेमोना परेरा जब लगातार भरतनाट्यम कर रही थीं, तब डॉक्टरों की एक टीम, मेडिकल स्टाफ और एक एम्बुलेंस मौके पर मौजूद थी।

जब रेमोना हर तीन घंटे में ब्रेक ले रही थीं, तब डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे थे. कुल सात दिनों में, रेमोना परेरा ने भरतनाट्यम की विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया।  21-28 जुलाई: Remona Pereira ने सात दिनों में 170 घंटे भरतनाट्यम कर इतिहास रचा

Back to top button