189 recharge अनलिमिटड कॉलिंग चाहने वाले ग्राहकों के लिए सबसे किफायती ऑप्शन Airtel का 189 वाला रिचार्ज प्लान

189 recharge एयरटेल के इस प्लान में 21 दिन की वैलिडिटी मिलती है। ग्राहको इस प्लान में डेटा और SMS की सुविधा भी मिलती है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, नया 189 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटड कॉलिंग चाहने वाले ग्राहकों के लिए सबसे किफायती ऑप्शन है। आपको बताते हैं इस नए एयरटेल प्रीपेड प्लान में मिल रहे बेनिफिट के बारे में…
एयरटेल के नियम व शर्तों के मुताबिक, 189 रुपये वाला यह प्लान सिर्फ कुछ सर्किल में ही उपलब्ध है।
जैसा कि हमने बताया कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड सभी रिचार्ज प्लान में 189 रुपये वाला लेटेस्ट प्लान सबसे सस्ता है। इस रिचार्ज में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। हालांकि, इस प्लान में अतिरिक्त बेनिफिट्स नहीं मिलते।
कंपनी का यह नया रिचार्ज प्लान खासतौर पर प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। 189 रुपये वाले इस नए प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 21 दिन है। इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। नए रिचार्ज प्लान के साथ सब्सक्राइबर्स इस प्लान में 1GB डेटा डेली और 300SMS पा सकते हैं। हालांकि, प्लान में 100SMS प्रतिदिन का कोटा भी है। लेकिन 300SMS या 100SMS प्रतिदिन का कोटा खत्म होने के बाद एयरटेल ग्राहकों से लोकल SMS के लिए 1 रुपया और STD SMS के लिए 1.5 रुपये चार्ज करेगी।