1 हज़ार रुपये नया नोट मार्टेक में इस दिन दिखेगा RBI का बड़ा अपडेट

1 हज़ार रुपये नया नोट मार्टेक में इस दिन दिखेगा RBI का बड़ा अपडेट इसके लिए रिजर्व बैंक क्लीन नोट पॉलिसी लाया है. अब बाजार से 2000 रुपए की वापसी होगी. मतलब अब 2000 का नोट सर्कुलेशन में नहीं रहेगा. ये सबसे बड़ा नोट था 2016 में नोटबंदी के बाद लाया गया, तब से लेकर अब तक जिसके पास भी ये नोट दिखाई दिया, उसे छुट्टे कराने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन, अब जब 2000 रुपए का नोट बंद हो जाएगा तो क्या 1000 रुपए का नोट नया आएगा।
1000 रुपए का नोट कमबैक
क्या 1000 रुपए का नोट कमबैक करेगा. ऐसा मुमकिन भी है और नहीं भी. दरअसल, बड़े लेन-देन और दूसरे राज्यों और देशों के साथ ट्रेड में बड़ी करेंसी की जरूरत होती है। पहले 1000 रुपए का नोट यही काम करता था. लेकिन, फिर 2000 रुपए का नोट आया. इसने बड़े लेन-देन और आसान बना दिए. अब जब 2000 रुपए का नोट बंद हो रहा है तो ये कहना गलत नहीं कि 1000 रुपए के नोट की जरूरत पड़ेगी।
1 हज़ार रुपये नया नोट मार्टेक में इस दिन दिखेगा RBI का बड़ा अपडेट
यह भी पढ़े : 500 के नए नए नोट लॉन्च होंगे महात्मा गाँधी की जगह नजर आएगी इनकी फोटो RBI ने जारी कर दिया
RBI का विचार कर सकता है
ऐसी स्थिति में RBI एक बार फिर इसे लाने का विचार कर सकता है. हालांकि, ये पूरी तरह से केंद्र सरकार पर निर्भर करता है. सरकार के एडवाइजर्स इस पर क्या सलाह देते हैं।
यह भी पढ़े : Vivo का तगड़ा 5जी स्मार्टफोन, जीत लेगा दिल, सुपर सॉलिड फीचर्स के साथ सबसे बड़ी बैटरी
RBI वीडियो वायरल
शुरू होने से पहले भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया. इसमें दावा किया गया कि से 1000 रुपये का नया नोट आ जाएगा। लेकिन, ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. क्योंकि, सरकार की तरफ से ऐसा कोई इशारा नहीं दिया गया. PIB Fact Check में भी इस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को फर्जी पाया था।
यह भी पढ़े : मात्र 16300 रुपए में मिल रहा नया सोलर सिस्टम, बिजली बिल की लगेगी लंका, जाने डीटेल्स