FEATUREDLatestराष्ट्रीयव्यापार

₹10/₹20 notes: बैंकों में गायब ₹10- ₹20 नोट, बाज़ार में गड्डियों पर मिल रहा भारी प्रीमियम- जानिए असली वजह

₹10/₹20 notes: बैंकों में गायब ₹10- ₹20 नोट, बाज़ार में गड्डियों पर मिल रहा भारी प्रीमियम- जानिए असली वजह

₹10/₹20 notes: बैंकों में गायब ₹10- ₹20 नोट, बाज़ार में गड्डियों पर मिल रहा भारी प्रीमियम- जानिए असली वजह। अगर आप 10 और 20 रुपये के नए नोटों की गड्डी लेने बैंक जा रहे हैं, तो आपको निराशा हाथ लग सकती है।

₹10/₹20 notes: बैंकों में गायब ₹10- ₹20 नोट, बाज़ार में गड्डियों पर मिल रहा भारी प्रीमियम- जानिए असली वजह

 ₹10/₹20 notes: बैंकों में गायब ₹10- ₹20 नोट, बाज़ार में गड्डियों पर मिल रहा भारी प्रीमियम- जानिए असली वजह
₹10/₹20 notes: बैंकों में गायब ₹10- ₹20 नोट, बाज़ार में गड्डियों पर मिल रहा भारी प्रीमियम- जानिए असली वजह

ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया और शिवपुरी समेत अंचल की अधिकतर बैंकों में इन नोटों की भारी कमी है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि ये नोट सिर्फ दिवाली के समय आरबीआई से आते हैं और कुछ ही दिनों में खत्म हो जाते हैं।

लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिन नोटों की गड्डियां बैंकों में उपलब्ध नहीं हैं, वही नोट महाराज बाड़े जैसे बाजारों में खुलेआम बेचे जा रहे हैं – वो भी अतिरिक्त कीमत पर। यहां एजेंट 10 रुपये की गड्डी 1500 रुपये और 20 रुपये की गड्डी 2400 रुपये तक में बेच रहे हैं।

मनोहर मांडवी (चीफ मैनेजर, SBI सिटी सेंटर) ने कहा कि दस रुपये के नए नोट फिलहाल हमारे पास नहीं हैं। ये नोट दिवाली पर आते हैं और मांग के अनुसार वितरित किए जाते हैं।

कोमल शर्मा (असिस्टेंट मैनेजर, बैंक ऑफ इंडिया) का कहना है कि हमारे पास एक ही पैकेट आता है जो स्टाफ की जरूरत में चला जाता है। गड्डी अब उपलब्ध नहीं है।

मुकेश तोमर (मैनेजर, ICICI बैंक) ने कहा कि हम मांग के अनुसार नोट मंगवाते हैं, हमारे यहां कमी नहीं है।

शैलेंद्र शर्मा (PNB) का कहना है कि मैं खुद पिछले दो साल से गड्डी के लिए परेशान हूं। हमारे यहां तो आती ही नहीं।

अमिता शर्मा (लीड बैंक मैनेजर, ग्वालियर) ने कहा कि गड्डी की किल्लत है। जो बाजार में बेच रहे हैं, संभवतः उन्होंने पहले से स्टॉक कर लिया है।

रामनिवासी गौर (मैनेजर, SBI भिंड) ने बताया कि नवंबर 2024 के बाद से कोई गड्डी नहीं आई।

आरएस रघुवंशी, दतिया ने कहा कि दिवाली पर मांग के अनुसार उपलब्ध कराते हैं।

मुकेश शर्मा (HDFC श्योपुर) का कहना है कि हां, शॉर्टेज है, अब दिवाली पर ही आएंगी।

महाराज बाड़े में खुलेआम बिक्री

महाराज बाड़े पर मौजूद एजेंट्स के पास पूरे साल 10 और 20 रुपये की गड्डियां उपलब्ध रहती हैं। मगर इनके लिए आम लोगों को गड्डी की असली कीमत से 500-700 रुपये ज्यादा देने पड़ते हैं। स्थानीय लोग इसे काले बाजार का रूप मान रहे हैं और प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Back to top button