Latest

हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रमों पर लगाया बैन, अंतिम संस्कार में केवल 50 लोग हो सकेंगे शामिल

देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसकी वजह से कई राज्यों ने लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू और लोगों की संख्या को सीमित करने जैसे कदम उठाए हैं।

ऐसे में हरियाणा सरकार ने भी रविवार को नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इसमें खुले स्थान और घर के अंदर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शरीक होने वाले लोगों की संख्या को सीमित कर दिया है। साथ ही अंतिम संस्कार में अब केवल 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे।

नए दिशानिर्देशों के अनुसार, इनडोर (घर के अंदर) कार्यक्रमों में 200 लोगों शामिल हो सकते हैं लेकिन आउटडोर (हॉल) कार्यक्रमों में 500 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं।

 

वहीं अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोगों को शरीक होने की अनुमति दी जाएगी। इससे पहले, गुड़गांव और फरीदाबाद के सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को सीमित किया गया था।

Back to top button