
Barwani Crime Breaking: सिर दर्द का इलाज कराने गई महिला को तांत्रिक ने मारी तलवार, फिर बोला तेरे अंदर डायन का वास। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सुदूर आदिवासी अंचल से एक महिला को गांव के ही एक तांत्रिक ने इलाज के नाम पर तलवार के कई वार कर गंभीर घायल कर दिया। उसे बड़वानी के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। तो वहीं पुलिस ने आरोपी तांत्रिक और उसके साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि महिला सिर दर्द से पीड़ित थी। उसके सिर दर्द का इलाज करने के नाम पर उसी के गांव के एक तांत्रिक ने काला जादू जैसी तांत्रिक क्रिया का सहारा लिया और उसके शरीर में डायन बताकर उस डायन को मारने के नाम पर महिला के शरीर पर तलवार से कई वार कर दिए। जानकारी के अनुसार मामला बड़वानी और धार जिले की सीमा के करीब के क्षेत्र डही के बड़वानिया गांव का है। गांव में रहने वाली महिला संगीता पति कपिल (30) लगातार सिर में दर्द के चलते परेशान थी, उसने इसका कई बार इलाज करवाया मगर उसे आराम नही लगा और लगातार उसकी तकलीफ बढ़ती रही। जिसके बाद तांत्रिक अनिल ने महिला के शरीर में डायन का वास बताकर काले जादू के जरिए उसे दूर करने की बात कही। महिला ने भी उस ढोंगी तांत्रिक बाबा की बात को मानकर उससे अपना इलाज करना शुरू कर दिया।
भरोसा दिलाया कि चोट डायन को लगेगी
तांत्रिक ने महिला को भरोसा दिलाया कि वह उसके शरीर में बसी डायन को तलवार से वार करके मार डालेगा, और महिला को चोट नहीं आएगी और केवल डायन को ही लगेगी। इसी बीच तांत्रिक अनिल ने काला जादू की कुछ विधि करते हुए और मंत्र पढ़ते हुए महिला के शरीर पर तलवार से कई वार कर दिए। जिससे महिला घायल हो गई और गंभीर चोटें आने के चलते महिला की हालत बिगड़ गई। इसके बाद महिला को बड़वानी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार और एमएलसी करवाने के बाद उसे पास ही के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां फिलहाल महिला का इलाज जारी है।
‘किसी को बताया तो जान से मार दूंगा’
इस घटना को लेकर फरियादी महिला संगीता ने बताया कि आरोपी तांत्रिक अनिल ने मंत्र पढ़कर उसके शरीर पर तलवार रखकर उसे काटने लगा। जिससे संगीता के उल्टे हाथ की कलाई, उल्टे पैर के घुटने के पास, उल्टे हाथ की हथेली में, दोनों हाथ के कंधे पर, पीठ की चमड़ी कटकर चोट लगी। इतना ही नहीं आरोपी तांत्रिक ने घटना की बात किसी को बताने पर संगीता को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। हालांकि महिला के परिजनों ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी कर दी है जिसके बाद पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी तांत्रिक अनिल सहित उसके साथियों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506 व 34 भादवि के तहत केस दर्ज कर लिया है।