FEATUREDउत्तरप्रदेश

शादी के जोड़ेे को आर्शीवाद देने पहुंचे MLC से दुल्‍हन ने मांग ली पक्‍की सड़क

Shadi : शादी के जोड़ेे को आर्शीवाद देने पहुंचे MLC से दुल्‍हन ने मांग ली पक्‍की सड़क , वहीं एमएलसी ने घोषण में कहा कि‍ इस कार्य को सबसे प्राथमि‍कता के साथ कि‍या जसएगा। वहहीं सभी गांव वालों ने भी धन्‍यवाद दि‍या।  चंद्रभान सिंह के बेटे भारत पहलवान आईटीबीपी में कार्यरत हैं. उनकी शादी 10 दिसंबर को वृंदावन के पानी गांव निवासी राधा के साथ शादी हुई थी. उनका कहना है कि गांव का मुख्‍य मार्ग पांच सालों से जर्जर हालत में है. कई बार नेताओं से इस बारे में शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

एमएलसी ऋषिपाल सिंह सोमवार को चंद्रभान सिंह के घर नवविवाहित जोड़े आर्शीवाद देने पहुंचे थे. इस दौरान दुल्हन ने उनसे आर्शीवाद में मुख्य मार्ग से गांव तक आने वाली सड़क को बनवाने की मांग कर दी. इसके के बाद एमएलसी ने सड़क बनवाने की घोषणा कर दी

 

एमएलसी ने कही यह बात

एमएलसी सिंह ने कहा, ‘मैं नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने गया तो उन्होंने सड़क मांग ली. मौके पर जाकर देखा तो सड़क खस्ताहाल हो चुकी थी। गांव के लोग परेशान थे। मैंने सड़क बनवाने का आश्वासन दिया है.’

Back to top button