शहीद औरंगजेब के घर पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

वेब डेस्क भारतीय सेना के शहीद जवान औरंगजेब के परिवार से मिलने के लिए आज रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण उनके घर जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंची। रक्षामंत्री ने वहां कई समय तक औरंगजेब के पिता से बात की। वहां मौजूद आक्रोशित गांववालों ने सीतारमण से सिर्फ एक ही मांग थी कि जिसने भी उनके औरंगजेब को उनसे छीना है, उसे जल्द से जल्द इस सजा दी जाए।

सेना प्रमुख भी गए थे शहीद औरंगजेब के घर
आपको बतां दे कि इससे पहले सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने औरंगजेब के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उन्होंने शोकाकुल परिवार के साथ लगभग 45 मिनट गुजारे। इस दौरान उन्होंने उन्हें सांत्वना दी और शहीद की बहादुरी की प्रशंसा की, जिसने एक सच्चे सैनिक की तरह मौत को गले लगाया। बयान के मुताबिक सेना प्रमुख ने उनके परिजनों को आश्वासन दिया कि औरंगजेब के कातिलों को उचित सजा दी जाएगी।


कैसे हुई थी हत्या
14 जून की सुबह औरंगजेब ईद मनाने के लिए अपने राजौरी में स्थित अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान पुलवामा के कालम्पोरा से आतंकियों ने उनका अपहरण कर उनके सिर और गर्दन पर गोलियां मारी गई थीं। शहीद जवान की हत्या से पहले उन्हें टॉर्चर भी किया गया था।

Exit mobile version