
शर्म नहीं फीस चाहिए: स्कूल फीस न मिलने पर छात्र को 120 दिन तक क्लास के बाहर फर्श पर बैठाया। यह बड़े शहर का बड़ा कारनामा देखने को मिला। किसी को शर्म नहीं आई । मुंबई के एक स्कूल में फीस जमा ना करने पर एक छात्र को क्लास के बाहर फर्श पर 120 दिन तक बिठाए जाने का मामला दर्ज हुआ।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल और दो अध्यापकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। छात्र की 7,500 रुपये फीस लंबित थी उसके माता-पिता स्कूल की फीस जमा नहीं करवा पाए।
आरोप है कि फीस का भुगतान ना होने के कारण छात्र को 4 महीने तक क्लास के बाहर फर्श पर बैठाया गया।
छात्र की मां ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। महिला ने अपनी शिकायत में बच्चे के मानसिक और शारीरित उत्पीड़न आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका एक और बच्चा भी स्कूल में पढ़ता है, वह उसकी फीस भी जमा नहीं करवा सके। इसे लेकर हेड मास्टर ने उसको अपशब्द कहे और उसके साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया।