FEATURED

वाराणसी में मेगा ब्लाक, कामायनी सहित कई ट्रेनें रद्द, जानें कौन सी ट्रेन हुईं कैंसिल

मल्‍टीमीडिया डेस्‍क। रेलवे ने लखनऊ डिवीजन में आगामी 15 जून से 26 जुलाई तक कुल 42 दिनों का रेलवे ट्रैफिक ब्‍लॉक लागू किया है।

tavite

यह ब्‍लॉक वाराणसी रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर 8 पर वाशेबल एप्रॉन के निर्माण कार्य के चलते किया जाने वाला है।

रेलवे का कहना है कि इस कवायद का मकसद इंफ्रास्‍ट्रकचर सुधारना है। इसके चलते लगभग 30 ट्रेनें निरस्‍त रहेंगी।

ये  हुई कैंसिल

-महामना एक्सप्रेस

वाराणसी से वडोदरा के बीच 15, 22 और 29 जून व छह, 13 और 20 जुलाई तक

– साबरमती एक्सप्रेस

वाराणसी से अहमदाबाद के बीच 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 जून व 1, 3, 5, 6, 8, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26 जुलाई तक

-कामायनी एक्सप्रेस

वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच 15 जून से 27 जुलाई के बीच

-बुन्देलखंड एक्सप्रेस

वाराणसी से ग्वालियर के बीच 15 जून से 26 जुलाई के बीच

-बुंदेलखंड एक्सप्रेस

वाराणसी से खजुराहो के बीच 15 जून से 26 जुलाई के बीच

-वाराणसी मैसूर-वाराणसी एक्सप्रेस

वाराणसी से मैसूर के बीच 16, 21, 23, 28, 30 जून व 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26 जुलाई के बीच

-वाराणसी-हुबली-वाराणसी वीकली एक्सप्रेस

वाराणसी से हुबली के बीच 10, 17, 24 जून व 1, 8, 15 और 22 जुलाई तक

-वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस

15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 जून व 2, 3, 5, 6, 7, 9,10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27 जुलाई तक

-वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर 15 जून से 27 जुलाई तक

-मुगलसराय जौनपुर पैसेंजर 14 जून से 26 जुलाई तक

-जौनपुर-वाराणसी पैसेंजर 15 जून से 26 जुलाई तक

-मुगलसराय-वाराणसी-मुगलसराय 15 जून से 26 जुलाई तक

-वाराणसी-आसनसोल ईएमयू 14 जून से 27 जुलाई तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button