Latestमध्यप्रदेश

रफ्तार वालों सावधान!! ग्वालियर में 16 वर्षीय किशोर की सड़क हादसे के बाद जिंदा जलने से दर्दनाक मौत

रफ्तार वालों सावधान!! ग्वालियर के बिजौली इलाके में रहने वाले 16 वर्षीय किशोर की सड़क हादसे के बाद जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने पिता को लेने के लिए बाइक से जा रहा था।

बिजौली स्थित ककरारी गांव में रहने वाला विकास पुत्र सत्यभान गुर्जर उम्र 16 वर्ष दसवीं का छात्र था। उसके पिता किसी काम से ग्वालियर आए थे। उसके पिता मुरार में थे। पिता ने विकास को फोन किया और मुरार से ले जाने के लिए कहा। वह अपने पिता को लेने के लिए बाइक से घर से निकला। वह जैसे ही चितौरा रोड स्थित ग्राम बिल्हेटी के पुल के पास पहुंचा तो मोड़ पर ट्रैक्टर रखा हुआ था। ट्रैक्टर के पीछे टैंकर लगा हुआ था।

तभी सड़क पर खड़े टैंकर से बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक टकराते ही बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया, इसके बाद स्पार्किंग हुई और आग लग गई। किशोर आग लगने से जिंदा जल गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उसके सिर में भी गंभीर चोट लगी थी। बिजौली थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर-टैंकर चालक पर एफआइआर दर्ज कर ली है।

Back to top button