Latest

ये पुलिस अधिकारी गुजरात चुनाव में आजमाना चाहते हैं किस्मत

नई दिल्लीः गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर राज्य में सियासी पारा उफान पर है, भाजपा और कांग्रेस के अलावा क्षेत्रीय पार्टियां भी चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। ऐसे में इस बार गुजरात पुलिस के तीन चर्चित सुपरकॉप भी इस बार चुनावी जंग में शामिल होने की इच्छा जता चुके हैं।

पूर्व आईपीएस डीजी वंजारा, पूर्व एसपी एनके अमीन और पूर्व डीवाईएसपी तरुण बारोट ने भाजपा के टिकट पर प्रत्याशी बनना चाहते हैं। पूर्व एसपी अमीन अहमदाबाद की असारवा सीट से चुनाव लडना चाहते हैं। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट तरुण बारोट अहमदाबाद के बापूनगर से चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं।

इनके अलावा सोहराबुद्दीन व इशरत मुठभेड कांड में आरोपी तथा कई साल तक जेल में रह चुके वंजारा, अमीन व बारोट फिलहाल जमानत पर हैं तथा पुलिस सेवा से निवृत्त हो चुके हैं।

फर्जी मुठभेडों के लिए देशभर में चर्चा में आए डीजी वंजारा लंबे समय से सामाजिक आंदोलन चला रहे हैं तथा उनका कहना है कि भाजपा उन्हें टिकट देती है तो वे जरुर चुनाव मैदान में उतरना चाहेंगे। वंजारा उत्तर गुजरात में अपने ग्रह जिले से चुनाव लडना चाहते हैं।

ऐसे में भाजपा उम्मीदवारों के चयन के लिए मंथन कर रही है तो ये तीनों भाजपा के टिकट पर अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं।

Leave a Reply

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet