FEATUREDविधानसभा चुनाव 2018

सोनिया बोलीं मोदी भाषण तो अच्छा देते हैं, लेकिन….?

विजयपुर। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दो साल के अंतराल के बाद मंगलवार को कर्नाटक के विजयपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर कांग्रेस शासित कर्नाटक के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए उनके ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे पर सवाल उठाए.

यूपीए अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार करते हुए कहा- मोदी जी अच्छा भाषण देते हैं, एक अभिनेता की तरह भाषण देते हैं. लेकिन केवल भाषण से लोगों का पेट नहीं भर सकता, लोगों का कल्याण नहीं हो सकता है.

सोनिया गांधी ने कहा कि विजयपुर और कर्नाटक की तरक्की के लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने खूब काम किया है. कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने कर्नाटक को नंबर वन बनाया. सिद्धारमैया सरकार ने गरीबों को सस्ता खाना उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा कैंटीन शुरू किया, क्योंकि सस्ता और पोष्टिक खाना उनका हक है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और मोदी ने हमारे द्वारा शुरू किए गए मनरेगा कार्यक्रम का मजाक उड़ाया.

सोनिया बोलीं- बीजेपी और मोदी ने हमारे द्वारा शुरू किए गए मनरेगा कार्यक्रम का मजाक उड़ाया. कर्नाटक में सूखा पड़ा तो सीएम सिद्धारमैया ने पीएम से मिलने का वक्त मांगा, लेकिन उन्हें वक्त नहीं दिया गया. उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार कर्नाटक में हमारी सरकार के साथ भेदभाव कर रही है. क्या यही आपका ‘सबका साथ, सबका विकास’ है?’
उन्होंने कहा कि मोदी जहां जाते हैं झूठ ही बोलते हैं, इतिहास के साथ छेड़छाड़ करते हैं. वह अपना राजनीतिक मकसद साधने के लिए इतिहासिक हस्तियों का दुरुपयोग करते हैं. कभी आपने पहले ऐसा पीएम देखा जो केवल बात ही करता हो, काम नहीं.

 

Leave a Reply

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet