Latestमध्यप्रदेश

शिवराज बोले- कुर्सी को लेकर कुछ मित्र अत्यंत आनंदित हो गए! चलो, मेरा आनंद व्याख्यान में जाना सफल हो गया

भोपाल: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल दौरे पर आने वाले हैं। शाह के दौरे से एक दिन पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया। कार्यक्रम के दौरान शिवराज ने कहा कि जिस कुर्सी पर माननीय मुख्यमंत्री लिखा है, उसपर कोई भी बैठ सकता है। शिवराज के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। वहीं अपने बयान पर शिवराज ने ट्विटर पर खुद ही टिप्पणी की और एक वीडियो जारी कर कहा कि कार्यक्रम में उन्होंने कुर्सी को लेकर जो मजाक किया था उसको लेकर मेरे दोस्त कुछ ज्यादा ही खुश हो गए।

eFf1Cbe1pLQGtekH?format=jpg&name=large

fPj Antv bigger

ShivrajSingh Chouhan

@ChouhanShivraj

कार्यक्रम में मेरे लिए आरक्षित रखी गयी कुर्सी को ले कर थोड़ा सा मज़ाक़ क्या कर लिया…

कुछ मित्र अत्यंत आनंदित हो गए!

चलो, मेरा आनंद व्याख्यान में जाना सफल हो गया… ?

उल्लेखनीय है कि आनंद संस्थान द्वारा आयोजित आनंद व्याख्यान से विदा लेते हुए शिवराज ने कहा कि मैं अब जा रहा हूं, मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली है, इसपर कोई भी बैठ सकता है। यह करते हुए वे कार्यक्रम से रवाना हो गए। लेकिन उनके इस बयान के बाद कई कयास लगाए जाने लगे कि क्या भाजपा ने मध्यप्रदेश के लिए कोई नया चेहरा ढूंढ लिया है या मोदी-शाह शिवराज से नाखुश है। वहीं राजनीतिक गलियारे में यह भी बयानबाजी होने लगी।

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव ने भी ट्वीट कर शिवराज पर निशाना साधा और कहा कि अपने कर्मों से अब मुख्यमंत्री को खुद एहसास होने लगा है कि मैं नहीं कोई और मुख्यमंत्री होगा। यह सच्चाई स्वीकार करने में इतना समय क्यों लगा मुख्यमंत्री जी? हालांकि शिवराज के ट्वीट ने अपने विरोधियों की खुशी को ज्यादा समय तक नहीं टिकने नहीं दिया। बता दें कि इस साल के अंत में ही मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और भाजपा अभी से इसकी तैयारियों में जुट गई है। शाह का दौरा भी उसी के मद्देनजर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button