LatestStyleमनोरंजन

बोल्ड ड्रेस पहन इवेंट में पहुंची सिंगर निकोल शेर्जिंगर, साफ नजर आए हॉट क्लीवेज

लंदन: अमेरिकन सिंगर निकोल शेर्जिंगर हाल ही में एलटन जॉन के एड्स फाउंडेशन की 25 सालगिरह पर पहुंची। इस मौके पर उन्होंने लॉन्ग ड्रेस पहना हुआ था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। इस ड्रेस में उनके हॉट क्लीवेज साफ नजर आ रहे थे।

Yashbharat

इस फाउंडेशन के जरिए सिंगर एलटन ने दुनिया भर के 26 देशों के लोगों को एचआईवी वायरस से बचाया है। वो अभी तक सिंगिंग के लिए कई अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।

 

Yashbharat

 

उन्हें ‘किलर लव’ और ‘डोन्ट होल्ड यू ब्रीथ’ सॉन्ग से खूब फेम मिला है। निकोल अपने आपको फिट रखने के लिए एक्सरसाइज किया करती हैं।

 

Yashbharat

 

निकोल के इस वजह से 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनका जन्म अमेरिका के हवाई (होनोलुलु) में साल 1978 को हुआ था।

 

Yashbharat

वो अक्सर बिकिनी में फोटोशूट कराती रहती हैं। तस्वीर में निकोल को फोटोशूट कराते देखा जा सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button