jabalpurमहाकौशल की खबरें

जबलपुर जोन के 12 टीआई इधर से उधर, जानिए नई पदस्थापना

जबलपुर। जबलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनंत कुमार सिंह ने अपने जोन के 12 निरीक्षकों को जोन के अंदर इधर से उधर स्थानांतरित किया है।

जारी आदेश के मुताबिक इसमे-जबलपुर जिले के 10 टीआई और सिवनी के 2 टीआई स्थानांतरित किये गए है ।

आदेश के मुताबिक जबलपुर जिले से -प्रफुल्ल श्रीवास्तव को कटनी , एच आर पांडेय को कटनी पदस्थ किया गया है इसी तरह राजेन्द्र मर्सकोले को छिंदवाड़ा अरविंदजैन को सिवनी, संजय भलावि को सिवनी, प्रतीक्षा मार्को छिंदवाड़ा, लखनलाल मेहरा को छिंदवाड़ा, के एस बघेल को सिवनी, एम पी नागोटिया को सिवनी पदस्थ किया गया है।

इसी तरह छिंदवाड़ा से अनिल सिंघई को सिवनि भेज गया है जबकि शिवनी से नवीन जैन तथा के एस मरावी को जबलपुर तथा छिंदवाड़ा में पदस्थ किया गया है

देखे आदेश

IMG 20180326 WA0086

 

Leave a Reply

Back to top button