नशे के विरुद्ध उपयोग की जाने वाली नाईट्रावेट टेवलेट अवैध रूप से मिलने पर थाना रंगनाथनगर पुलिस की कड़ी कार्रवाई

नशे के विरुद्ध उपयोग की जाने वाली नाईट्रावेट टेवलेट अवैध रूप से मिलने पर थाना रंगनाथनगर पुलिस की कड़ी कार्रवा
कटनी- पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना रंगनाथ पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग की जाकर, अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में थाना प्रभारी अरूणपाल सिंह एवम थाना रंगनाथनगर स्टाफ के द्वारा धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट,5/11 म.प्र. ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया l
गिरफ्तार आरोपी मंजा सेन उर्फ गणेश पिता स्व.श्याम सुंदर सेन उम्र 48 साल नि.रिलेक्सो शोरूम के पीछे बरगवां थाना रंगनाथ नगर दीपू उर्फ रामजानी सेन पिता मनमोहन सेन उम्र 24 साल नि.रिलेक्सो शोरूम के पीछे बरगवां थाना रंगनाथ नगर कटनी
घटना में जुर्म जयराम अपराध पतासाजी एवं पेट्रोलिंग के दौरान पर्यावरण कॉलोनी रोड ओ.एफ.के. के पास दो व्यक्ति संदिग्ध हालत मे रोड के अंदर तरफ जंगल में बैठे दिखे जो पुलिस के वाहन को आता देख भागने लगे जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर नाम पता पूछा जो अपना नाम मंजा सेन उर्फ गणेश पिता स्व.श्याम सुंदर सेन उम्र 48 साल नि.रिलेक्सो शोरूम के पीछे बरगवां थाना रंगनाथ नगर दीपू उर्फ रामजानी सेन पिता मनमोहन सेन उम्र 24 साल नि.रिलेक्सो शोरूम के पीछे बरगवां थाना रंगनाथ नगर कटनी का होना बताये उक्त दोनो व्यक्ति कटनी के होने के वावजूद रास्ता भटकना बोलने से और अधिक संदेह गहराया जो संदेहियो से अपने अपने हाथ मे लिये काले रंग के हैण्ड बैग को खोलकर चैक कराने के लिये बोला जो बैग खोलकर दिखाये जो दोनो व्यक्तियो के बैग के अंदर गोलियो के 25 पत्ते मिले, गोलियो को चैक करने पर उक्त संदेहियो द्वारा बताया गया कि यह नाईट्रावेट गोलियो का उपयोग नशे के लिये किया जाता है । आरोपीगणो द्वारा अवैध मादक पदार्थ नाईट्रावेट टेवलेट रखना पाये जाने से आरोपीगणो का कृत्य अपराधा धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट, 5/11 म.प्र.ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया
उक्त घटना मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी में- उप.निरी.अरूणपाल सिंह थाना प्रभारी रंगनाथनगर, सउनि बहादुर सिंह, प्र.आर. रामनरेश शुक्ला, प्र.आर. अजय तिवारी,प्र.आर. प्रमोद सिंह, प्र.आर. उमारमण बागरी, आर. रोहित,वीरेन्द्र, बृजेश की सराहनीय भूमिका रही ।







