jabalpurधर्ममध्यप्रदेश

नवसंवत्सर 18 मार्च से, सूर्य राजा शनि संभालेंगे प्रधानमंत्री का पद

जबलपुर। हिंदूनव वर्ष विक्रम संवत अर्थात चैत्र प्रतिपदा गुड़ी पड़वा से प्रारंभ होगा। 18 मार्च रविवार से नव संवत्सर 2075 शुरू हो जाएगा।

नया संवत्सर शुरू होते ही नया आकाशीय मंत्रिमंडल अपना कार्यभार संभाल लेगा। इसमें प्रकाश के देवता सूर्य राजा का ताज पहनेंगे। तो प्रधानमंत्री का पद भार न्याय के देवता शनि ग्रहण करेंगे।

वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी इस वर्ष चंद्र देव के पास आएगी। वहीं द्वारपाल के रूप में शुक्र देव अपनी ताकत दिखाएंगे। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस तरह नए आकाशीय मंत्रिमंडल के गठन के बाद जातक के सुख-दुख की गणना, समाज की स्थिति,कृषि की फसलें इसी ग्रह योग के आधार पर बनेंगी।

आकाशीय मंत्रिमंडल के राजा- मंत्री में बैर होने के कारण राजनीति में आपसी मतभेद और बढेंग़े। साथ ही सरकार के प्रति जनता में विरोध का भाव रहेगा। न्याय का प्रभाव बढ़ेगा।

चंद्रमा के धनेश होने से धर्म का प्रचार-प्रसार होगा। साथ ही धर्म से जुड़े लोगों को धन,पद और नाम मिलेगा। वहीं द्वारपाल के रूप में शुक्र के नियुक्त होने से रक्षा की स्थिति अच्छी रहेगी। वहीं इस बार बारिश और फसल भी ठीक रहेगी। हालांकि इस साल कुछ दुखद घटनाएं भी देखने को मिलेंगी। महंगाई में वृद्धि होगी।

Leave a Reply

Back to top button