Latestमध्यप्रदेश

डांस करती एक युवती को जबरन गोद मे उठाने वाले शिक्षक को किया गया सस्पेंड

Gajab डांस करती एक युवती को गोद मे उठाने वाले शिक्षक पर प्रशासन की गाज गिर गई है। मामला छतरपुर जिले का है। छतरपुर में जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया जिसका पिछले दिनों वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह स्टेज पर डांस करती हुई एक लड़की को जबरदस्ती गोद में उठाता हुआ दिखाई दे रहा था। घटना के समय यह शिक्षक एक शासकीय स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक था।

वह नहीं बल्कि उसका भाई है

शिक्षक ने अपने बचाव में कहा था कि वायरल वीडियो में वह नहीं बल्कि उसका भाई है जिसकी कद काठी बिल्कुल उसके जैसी है। शिक्षक ने यह भी आरोप लगाया था कि उसके कुछ विरोधी उसके खिलाफ साजिश कर रहे हैं।

कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही थी

घटनाक्रम के अनुसार कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही थी। उनके नजदीकी कुछ लोग खड़े हुए थे। आरोप है कि इन्हीं लोगों में शिक्षक राममिलन लोधी भी खड़े हुए थे। अचानक वह आगे बढ़े। उन्होंने अपने साथी के कान में कुछ कहा। उनके साथी ने मोबाइल निकालकर वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। श्री लोधी ने स्टेज पर डांस करती हुई एक लड़की को पीछे से जाकर कस लिया और गोद में उठा लिया। इसके कारण स्टेज पर तनाव की स्थिति बन गई। लड़की के चेहरे से स्पष्ट हुआ कि यह अप्रत्याशित घटना थी और लड़की की मर्जी के बिना उसे जबरदस्ती गोद में उठाया गया।

Back to top button