
भोपाल। शिवराज सिंह चौहान भले ही 5 सीटों से सरकार में वापसी में चूक गए लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता और भी अधिक बढ़ गई है। हर घण्टे आधे घण्टे में उनकी पोस्ट या ट्वीट आ रहे हैं। खास बात यह है कि शिवराज की पोस्ट में अधिकांश यूजर उनके प्रति जबरदस्त सहानभूति भी दिखा रहे हैं।
शिवराज ने अपने ट्विटर हैंडल पर पूर्व मुख्यमंत्री के स्थान पर कॉमन मैन लिख कर जबरदस्त ट्रेंड किया। ट्विटर पर स्तीफा देने के तुरंत बाद उन्होंने अपनी प्रोफाइल अपडेट कर ली। इसी तरह फेसबुक पेज में भी पॉलिटिशियन लिख दिया। कुलमिलाकर सीएम कुर्सी से उतर कर भी चर्चा में लगातार बने हैं। राजनीतिक पंडित इसके अलग अलग मायने निकाल रहे हैं।