ट्रांसफर के बाद भी 3 साल से एक ही जगह जमे 8 निरीक्षक और 2 सूबेदार निलंबित

भोपाल। प्रदेश में ट्रांसफर आदेश ना मानने वाले पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है. निलंबन की गाज ऐसे 8 निरीक्षकों और दो सूबेदारों पर गिरी है.
पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में निरीक्षक कैलाश नारायण भारद्वाज, नर्मदा प्रसाद कीर, सुखदेव धुर्वे, संजय सोनी, भरत नोटिया, संजय एक्का, हेमंत सिंह, मुन्नालाल चौधरी और सूबेदार इंद्रपाल सिंह, मलखान सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.
चुनाव आयोग के निेर्देश पर तीन साल या उससे ज्यादा समय से एक ही जगह पर तैनात अफसरों को हटाया जा रहा है. पुलिस विभाग ने भी प्रदेश भर में तैनात अपने ऐसे पुलिस अफसरों और कर्मचारियों का ट्रांसफर किया था, जो तीन साल या उससे अधिक समय से एक ही जगह पर बने हुए हैं.
लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी कई अधिकारी ऐसे थे, जिन्होंने आदेश का पालन नहीं किया और अपनी नयी पोस्टिंग पर नहीं गए. मुख्यालय का आदेश ना मानने पर इन सभी को सस्पेंड कर दिया गया.
भोपाल में डीआईजी के निर्देश पर एक कार्रवाई और की गयी. लोगों की गाड़ियों पर लगे अनाधिकृत हूटर भी हटवाना शुरू कर दिया है. भोपाल में कई दिग्गजों की गाड़ियों से भी हूटर हटवाए गए. जिन सरकारी गाड़ियों पर हूटर लगे थे, उनके ड्राइवर्स को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.