जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने दिया इस्तीफा, कविंदर गुप्ता होंगे नए डिप्टी सीएम
इंटरनेट डेस्कः जम्मू-कश्मीर की राजनीति में बड़ा फेरबदल हो गया है। राज्य के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने रविवार देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह कविंदर गुप्ता को जम्मू-कश्मीर का नया उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। कविंदर गुप्ता इस समय जम्मू-कश्मीर के विधानसभा स्पीकर हैं।
निर्मल सिंह ने अपना इस्तीफा कैबिनेट के फेरबदल से पहले दिया है। सोमवार को महबूबा कैबिनेट में बड़ा फेरबदल होना है। राज्य में पीडीपी और बीजेपी के गठबंधन की सरकार चल रही है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मंत्रिमंडल में शामिल नए मंत्रियों को राज्यपाल सोमवार दोपहर राजभवन के बजाए कन्वेंशन सेंटर में शपद दिलाएंगे। राज्य में मंत्री पद के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा, सुखनंदन चौधरी, शक्ति परिहार, राजेश जसरोता, और रविंदर रैना के नामों पर चर्चा चल रही है।
बता दें कि कठुआ दुष्कर्म कांड के बाद बीजेपी ने दो मंत्रियों से इस्तीफा ले लिया था। मंत्रियों पर आरोप था कि उन्होंने दुष्कर्म में शामिल आरोपियों के पक्ष में रैली निकाली थी। उसके बाद बीजेपी के सभी मंत्रियों ने महबूबा मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।