Latestमध्यप्रदेश

जबलपुर में भाजपा नेता संजय मिश्रा के भाई की गोली मारकर हत्या

Murder जबलपुर में दोपहर एक BJP नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने मिलने के बहाने बुलाया और फिर हत्याकांड को अंजाम दे दिया. मौत से पहले मृतक ने पुलिस को दिए बयान में आरोपियों के नाम बता दिए हैं. पुलिस गिरफ्तारी के लिए सक्रिय है.

जघन्य हत्याकांड जबलपुर के गोरखपुर थाना अंतर्गत गुरुद्वारे के पास हुआ. यहां देर रात कुछ बदमाशों ने भाजपा नेता संजय मिश्रा के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक गोरखपुर क्षेत्र में रहने वाले संजय और संजू मिश्रा को कुछ लोगों ने फोन करके मिलने के लिए बुलाया था. जब वह गुरुद्वारे के पास पहुंचे तो पहले से तैयार हमलावरों ने संजू मिश्रा पर फायरिंग कर दी गयी.

घायल संजू मिश्रा खून से लथपथ हालत में खुद अपनी बाइक चलाकर घर पहुंचे. उन्होंने परिवार को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिवार के लोग उन्हें फौरन एक निजी अस्पताल में लेकर गए. लेकिन डॉक्टर ने उनकी स्थिति को देखते हुए तत्काल मेडिकल रेफर कर दिया. मेडिकल पहुंचते ही डॉक्टर ने संजू मिश्रा को मृत घोषित कर दिया.

Back to top button