Sports

चौथी बार चैंपियन बनने उतरेगी टीम इंडिया आस्ट्रेलिया से मुकाबला

खेल डेस्क। 6 साल बाद एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 की बादशाहत की जंग होगी। 2012 में तो उन्मुत चांद की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रचा था। मगर अब बदले हुए हालात में चैंपियन बनना है और सामना शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम से है, जिसे भारत ने अपने पहले ही मुकाबले में 100 रन से शिकस्त दी थी।

इसके बाद सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 69 रनों पर समेटकर भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस मैच में भारत ने 272 रन बनाए थे।

भारत का पलड़ा है भारी-

न्यूजीलैंड में हो रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। पहले मुकाबले में भी भारत ने अपना दम दिखाया, जब टीम ने 328 रनों का पहाड़ खड़ा किया। रनों के इस पहाड़ को खड़ा करने में कप्तान पृथ्वी शॉ, मनजोत कालरा और शुभमन गिल आगे रहा। तीनों ने पहले लीग मैच में फिफ्टी जमाई। वहीं रही सही कसर शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी ने अपनी तेज गेंदबाजी से पूरी कर दी।

पूरे टूर्नामेंट में भारत के बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। शुभमन गिल जब-जब मैदान पर उतरे तब-तब उनके बल्ले से अर्धशतक निकला। गिल के अलावा कप्तान शॉ और हार्विक देसाई ने भी अपनी बल्ले की धमक सुनाई। वहीं गेंदबाजी में अनुकूल रॉय ने अपनी काबिलियत साबित की। अनुकूल ने टूर्नामेंट में 12 विकेट झटके। जिसमें पापुआ न्यूगिनी के खिलाफ पांच विकेट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।

अपने प्रदर्शन के दम पर मावी और कमलेश नागरकोटी तो पहले ही आईपीएल नीलामी में करोड़ों में बिक चुके हैं। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में हर डिपार्टमेंट में अच्छा किया है। ऐसे में टीम के सामने कोई बड़ी चुनौती नजर नहीं आ रही है, क्योंकि पूरे टूर्नामेंट में भारत एक मैच भी नहीं हारा है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान सांगा हैं अहम-

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस टूर्नामेंट में अपनी रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान किया है। मगर बल्लेबाजी की बात करें तो जैक एडवर्ड्स और कप्तान जैसन सांगा को छोड़ दें तो बाकी कुछ खास नहीं कर पाए। इसका ये मतलब नहीं कि कंगारू टीम कमजोर है। क्योंकि इस टीम के पास पोप लॉयड नाम का लेग स्पिनर है। जिसने इंग्लैंड के खिलाफ इस वर्ल्ड कप में 35 रन देकर 8 विकेट झटके थे। ऐसे में टीम इंडिया को इस गेंदबाज से सावधान रहना होगा।

ऐसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज-

न्यूजीलैंड के बे ओवल मोंगानुई में होने वाले इस मुकाबले में मौसम अच्छा रहेगा। बारिश की आशंका कम है। वहीं विकेट स्पोर्टिंग होने की उम्मीद है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के पिछले 5 मुकाबले-

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों पर नजर डालें तो यहां भी टीम इंडिया का ही पलड़ा भारी नजर आता है। भारत नें इन पांच में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि 1 मुकाबला रद्द कर दिया गया था।

भारतीय टीम में बदलाव की संभावना कम-

ऐसा कम ही नजर आ रहा है कि भारत उस टीम कॉम्बीनेशन के साथ कोई छेड़छाड़ करे, जिसके साथ टीम फाइनल में पहुंचीं है। खासतौर पर सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टीम का प्रदर्शन देखते हुए तो उसकी संभावना बेहद कम है। उस मैच में ईशान पोरेल ने 17 रन देकर चार विकेट झटके थे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी नहीं होगा बदलाव-

अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया पांचवी बार फाइनल में पहुंचा है। ऐसे में पांचवीं बार चैंपियन बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में बदलाव करे, ऐसा कम ही नजर आ रहा है। आरोन हार्डी की जगह पैट्रिक रो को टीम में लिया गया है। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज पैट्रिक प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएं, ऐसा कम ही दिख रहा है।

फाइनल से पहले ये बोले दोनों कप्तान-

ऑस्ट्रेलिया से होने वाले फाइनल से पहले कप्तान पृथ्वी शॉ ने तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की, शॉ ने कहा कि, ‘जब टीम को जरुरत पड़ी, तब कमलेश, शिवम और ईशान टीम के काम आए। ऐसे में अहम इम्तिहान के लिए भी ये सभी गेंदबाज पूरी तरह तैयार हैं।’

वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जैसन सांगा भी पूरे आत्मविश्वास में है। भारत से ग्रुप स्टेज में मिली हार पर सांगा बोले कि इससे फर्क नहीं पड़ता है। फाइनल मुकाबला वाकई अलग होता है। सांगा ने कहा कि, ‘अपने दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी को भी हराने का दम रखती है। अपने पहले मैच के बाद टीम ने काफी सुधार किया है और फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार है।’

टीमें:

भारतीय टीम( संभावित प्लेइंग-11) – पृथ्वी शॉ( कप्तान), मनजोत कालरा, शुभमन गिल, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), रियान पराग, अभिषेक शर्मा, अनुकूल रॉय, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, शिवा सिंह, ईशान पोरेल

ऑस्ट्रेलिया टीम( संभावित प्लेइंग-11) – जैक एडवर्डस, मैक्स ब्राएंट, जैसन सांगा(कप्तान), जोनाथन मर्लो, परम उप्पल, नैथन मैकस्वीनी, विल सदरलैंड, बैक्सटर होल्ट(विकेटकीपर), जैक इवन्स, रायन हैडली, लॉयड पोप

Leave a Reply

Back to top button