LatestPoliticsविधानसभा चुनाव 2018

कांग्रेस की चौथी सूची में भी कटनी मुड़वारा का नाम नहीं, जबलपुर पूर्व से लखन घनघोरिया

भोपाल। कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 29 नामों की घोषणा की गई है। हालांकि राजधानी भोपाल की गोविंदपुरा और उत्तर विधानसभा के साथ इंदौर की विधानसभा दो और पांच पर भी पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं, इस लिस्ट में कांग्रेस ने दो फेरबदल किए हैं। बुरहानपुर से हामिद काजी का टिकट बदलकर रविंद्र महाजन को दिया गया है। दूसरा टिकट सिरोंज का बदला गया है। यहां से अशोक त्यागी का टिकट बदलकर श्रीमती मसर्रत शाहिद को दिया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने 155, 16 और 13 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। संजय मसानी बालाघाट जिले की बारसिवनी से मैदान में हैं
IMG 20181107 WA0012

Leave a Reply

Back to top button