katniLatestधर्ममध्यप्रदेश

कटनी के गणेश चौक में विघ्नहर्ता के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, देखें फोटो

कटनी के गणेश चौक में आज भगवान विघ्नहर्ता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ थी। रविवार होने के कारण लोग अपने परिवार के साथ भगवान श्री गणेश की सुंदर प्रतिमा के साथ यहां 10 दिवसीय मेले का आनंद लेने दूर दूर से पहुंचे।

wp 1695568372249

wp 1695568332282

आपको बता दें कि कटनी के गणेश चौक गणेश मंदिर निर्माण के बाद से ही इस क्षेत्र का नाम लोगों ने गणेश चौक कर दिया। वहीं, यहां हर वर्ष गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक मेला आयोजित किया जाता है, जिसमें कटनी के अलावा आस-पास के जिले के लोग भी शामिल होते हैं।

wp 1695568342979

मंदिर के पुजारी की माने तो जिले में गणेश जी की सबसे भव्य प्रतिमा गणेश चौक में ही रखी जाती है, कहां जाता है, जो भी यहां भगवान गणेश से मन्नत मांगता है। उसकी मनोकामना पूरी होती है।

wp 1695568352807

यहां भगवान के दर्शन करने का अलग ही आनंद है। यहां लगने वाला मेला काफी प्रसिद्ध है, जिसे अग्रवाल परिवार जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित करता है। दर्शन करने मंदिर पहुंची रंजू ने बताया कि यह जिले का पहला गणेश मंदिर हैस जिसे 40 वर्षों से पहले बनवाया गया और इस पूरे क्षेत्र का नाम ही गणेश चौक से जाना जाता है।

wp 1695568388500

wp 1695568397752

wp 1695568409392

 

 

 

Back to top button