katniLatestअजब गजबमध्यप्रदेश

कटनी की बेटी अमिता गौसेवा के साथ अब जहरीले जीव जंतु को भी पकड़कर दे रहीं लोगो को राहत

कटनी। जिले में विगत वर्षों से गौसेवा से अपना नाम स्थापित करने बाली गोरक्षक कमांडो फोर्स की अमित श्रीवास ने जिले में गौ सेवा कर नया मुकाम हासिल किया ही है इसके साथ अब उनके द्वारा नई पहल भी की जा रही है। अमिता अब जहरीले जीव जंतु की भी रक्षा करने भी किसी से पीछे नही उठ रही।

wp 1700739738677

विगत कई माह से बंदरो बिल्लियों गिलहरी सांप जैसे खतरनाक जानवरो का भी इलाज करना शुरू कर दिया है जिसमे इनके द्वारा साँपो को पकड़ कर उनको न मारकर उनको सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाता है व अन्य घायल जानवरो को एक स्थान के रखकर उनका इलाज भी कर रही हैं।

खास बात तो यह है ये सब सेवा कार्य वो अपने पास से ही करती है विगत रात्रि रेलवे कॉलोनी से एक सांप को पकड़ कर सुरक्षित पर छोड़ दिया गया ऐसी सेवा करने बाले विरले ही मिलते है ऐसी सेवा के लिए शहर वाशियो ने अमिता श्रीवास का साधुवाद किया।

Back to top button