क्रिकेट

एशिया कप: India VS Pakistan मुकाबले पर बारिश का साया, जानिए कौन पहुंचेगा सुपर-4 में?

आज, शनिवार को एशिया कप 2023 के ग्रुप ए का महत्वपूर्ण मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी में हो रहा है। पाकिस्तान की टीम ने उद्घाटन मैच में नेपाल को 238 रन से हराकर अच्छी शुरुआत की है। वहीं, भारत आज इस प्रतियोगिता में पहली बार मैदान में उतर रहा है और टीम उम्मीद कर रही है कि वह भी इस टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करेगी।

हालांकि, मैच के मौसमी हालात चिंताजनक हैं। कैंडी में बारिश की आशंका के चलते दर्शकों और खिलाड़ियों के चेहरे पर चिंता का साया है। एक्यूवेदर के अनुसार, दिन भर में भारी बारिश की संभावना है, जिससे मैच पर प्रभाव पड़ सकता है।

यदि मैच में विच्छेद होता है, तो डकवर्थ लुईस नियम के अंतर्गत फैसला हो सकता है। अगर मौसम की स्थितियों के कारण पूरा मैच रद्द हो जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक प्राप्त होगा। ऐसे में, पाकिस्तान को सुपर-4 में प्रवेश मिल सकता है, जबकि भारत को अपने अगले मुकाबले में नेपाल से जीत हासिल करनी होगी ताकि वह भी सुपर-4 में प्रवेश पा सके।

इस पूरे मौसमी हालात के चलते, दर्शकों और खिलाड़ियों की आंखें मौसम पर ही हैं और सभी को उम्मीद है कि वे एक संपूर्ण और रोमांचक मैच देख पाएंगे।

download28729
एशिया कप: India VS Pakistan मुकाबले पर बारिश का साया, जानिए कौन पहुंचेगा सुपर-4 में? 2

Back to top button