katniLatestमध्यप्रदेश
एनकेजे पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान*

कटनी- चुनाव आचार सहिंता के चलते जिले भर की पुलिस एक्टिव मोड़ में नजर आ रही है सभी थाना क्षेत्रों सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य आज पुलिस अधीक्षक के निर्देश में एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे द्वारा स्टाफ के साथ जुहला बायपास में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे लगभग 150 गाड़ियों को चेक किया गया व 15 गाड़ियों का चालान किया गया व चार गाड़ियों का काली फ़िल्म निकाली गई।