Latestमध्यप्रदेश

आरक्षक ने बताई दो पत्नियों की हकीकत, एफआईआर दर्ज होने पर झूठी कहानी गढ़ने का आरोप

आरक्षक की दो पत्नियां विवाद मामले में नया मोड़ आया है। आरक्षक ने इस पूरे मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सरोज चौधरी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रायपुर जो भागवत की पत्नी है जो भागवत के पिता अपने ससुर को जिसकी उम्र 60 साल एवं माताजी की उम्र 58 साल खुशीराम चौधरी एवं सुकून चौधरी को लाठी डंडा से सरोज चौधरी राधा चौधरी एवं उसका भाई ओमकार चौधरी एवं उसकी भतीजी भारती चौधरी द्वारा मारपीट किए हैं।

जो इलाज हेतु शासकीय अस्पताल रायपुर से रेफर किया रेफर है जो कटनी में इलाजरत है अपने बचाव पक्ष के लिए सरोज चौधरी जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है ने भगवत चौधरी को झूठे मनगढ़ंत कहानी बनकर कह रही है कि मेरी दूसरी पत्नी है मेरी पहली पत्नी से सामाजिक तलाक हो चुका है वह अपने मायके में विगत 4 साल से रह रही है।

सरोज चौधरी मेरे साथ रह रही है और अपने साथ में अपनी बहन बहन की लड़की उसके लड़के को करीबन 3 साल से रखी है इसी इन लोगों को रखी है तथा पूरा पैसा खर्च करती है इसी कारण विवाद उत्पन्न हुआ था जो अपने बचाव पक्ष में झूठी मनगढ़ंत कहानी बना रही। आरक्षक ने बताया कि सरोज के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज है।

Back to top button