Latest
आटो से आधा लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, बड़ारी मेन रोड पर कैमोर पुलिस की कार्रवाई

कटनीYASHBHARAT.COM)। कैमोर पुलिस ने बड़ारी मेन रोड पर आटो से शराब की तस्करी करते कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरवारा निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। आटो से आधा लाख रूपए कीमती शराब बरामद की गई है। कैमोर थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि मुखबिरों से मिली सूचना के बाद बड़ारी मेन रोड पर घेराबंदी करके आटो क्रमांक-1060 को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी में आटो के अंदर 63 लीटर अंग्रेजी गोवा शराब पाई गई। शराब की कीमत लगभग 49 हजार रूपए है जबकि आटो की कीमत लगभग एक लाख रूपए है। पुलिस ने शराब को मय आटो के जप्त कर लिया है। थाना प्रभारी श्रीशर्मा ने बताया कि आटो कुठला थाना अंतर्गत ग्राम टिकरिया निवासी 22 वर्षीय अमन पिता मनोज कुमार चौधरी चला रहा था। जिसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।







