महाकौशल की खबरें

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन कहा-अन्य विभागों के काम भी करवा रही सरकार

कटनी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने न्यूनतम वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, महिला बाल विकास विकास विभाग मंत्री व जिला कार्यक्रम अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक कामबंद हड़ताल का फैसला लिया गया है। प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन जिला समिति जिला अध्यक्ष किरण देवी पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रभावति निषाद, जिला महामंत्री ममता रजक ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकताओं से अधिक सेवा अन्य विभागों के कार्य भी कराए जा रहे है। प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता गौतम, रूपा पटेल, किरण आदिवासी, सुकीर्ति पटेल, काशी विश्वकर्मा, सुनीता बर्मन, प्रीति जैन, करूणा शुक्ला, राजश्री स्नेहलता, कांता तिवारी, सुषमा सिंह, विनीता अग्रहरि, मीना शुक्ला, श्याममली डे जेनीकर, नेहा जायसवाल, सुनीता विश्वकर्मा सहित की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Back to top button