katniLatestमध्यप्रदेशमहाकौशल की खबरें

बड़ी खबर: कटनी में आज फिर राहत, 487 सेम्पल की रिपोर्ट में 150 पॉजीटिव, 230 ने दी कोरोना को मात

कटनी। जिले में आज एक बार फिर कोरोना संक्रमण से मामूली राहत मिली है। पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग को मिली 487 सेम्पल रिपोर्ट में 150 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6364 हो गई है।

जानकारी के मुताबिक जिला चिकित्सालय में कल 25 अप्रैल को रेपिड एंटीजन किट से 309 लोगों की जांच की गई थी, जिसकी रिपोर्ट कल रात मिली, जिसमे 60 लोगों के पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है। इसी तरह विगत 25 अप्रैल को 178 सेम्पल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजे गए थे। जिसकी रिपोर्ट कल शाम को मिली है, इसमे 90 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि पिछले चौबीस घंटे में 230 मरीजों ने कोरोरा संक्रमण को मात दी है।

कोरोना कफ्र्यू का दिख रहा असर, एक्टिव केस में कमी
प्रशासन द्वारा 9 अप्रैल से लागू कोरोना कफ्र्यू का असर होता दिख रहा है।

पिछले कुछ दिनों से जहां जिले में 200 से कम केस मिल रहे हैं तो वहीं एक्टिव केस की संख्या में भी कमी आ रही है। कोरोना की चैन तोडऩे के लिए प्रशासन द्वारा नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

Posted by Ashish Raikwar

Back to top button