अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कोतवाली पुलिस की लगातार कार्यवाही, गांजा की तस्करी करते युवक को रंगेहाथ दबोचा

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कोतवाली पुलिस की लगातार कार्यवाही, गांजा की तस्करी करते युवक को रंगेहाथ दबोच
कटनी- पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा समाज को नशामुक्त बनाने और अवैध नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाहियां किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध मादक पदार्थ का विक्रय करने वालों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ वृहद स्तर पर अभियान चलाकर 02 दिन में लगातार दूसरी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
इसी क्रम में आज दिनांक 06.11.2025 को पुलिस टीम के द्वारा ईलाका भ्रमण किया जा रहा था और गिरजा घाट मैदान के आसपास घूमकर देखा जा रहा था। तभी वहां पर झाड़ियों के पास एक व्यक्ति छिपा हुआ बैठा था जो पुलिस की गाड़ी को देखकर अपने आप को छिपाने का प्रयास करने लगा। जैसे ही पुलिस टीम उसके पास पहुंची तो वह काफी घबरा गया और अपने हाथ में लिए थैले को झाड़ियों में छिपाने लगा। संदिग्ध व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछने पर अपना नाम गोलू उर्फ गौरव निषाद पिता स्व. भगवान दास निषाद उम्र 28 वर्ष निवासी गांधीगंज प्रेस गली कटनी का होना बताया। संदेही से उसके हाथ में लिए थैले को खोलकर दिखाने का बोलने पर, बिना खोले ही थैले में कुछ न होना बताया, जिसे खोलकर दिखाने का बोलने पर घबराते हुए थैले में गांजा होना और बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार करना बताया। संदेही के द्वारा थैले के अंदर से एक काले रंग की पन्नी, जिसमें सेलो टेप लिपटा हुआ था खोलकर दिखाई, जिसमें डंठलनुमा हरे रंग का मादक पदार्थ गांजा जैसा था। जिसे मौके पर ही चैक करने पर गांजा होने की पुष्टि हुई। तौल करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा की कुल मात्रा 1.340 कि.ग्राम होना पाई गई जिसकी अनुमानित कीमत करीब 14000 रू है। आरोपी का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस का घटित करना पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार किया जाकर थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 932/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस का कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को जे.आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी गोलू उर्फ गौरव निषाद पिता स्व. भगवान दास निषाद की अपराधिक पृष्ठभूमि का अवलोकन करने पर पाया गया कि आरोपी एक आदतन अपराधी है। जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली कटनी में मारपीट, अवैध वसूली, अवैध शस्त्र कब्जे में रखना व अवैध शराब के कुल 10 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होना पाए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी गोलू उर्फ गौरव निषाद पिता स्व. भगवान दास निषाद उम्र 28 वर्ष निवासी गांधीगंज प्रेस गली कटनी से अवैध मादक पदार्थ की मात्रा व कीमत-* 1.340 कि.ग्रा गांजा कीमती 14000 रू का जप्त किया गया
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका- पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय, उनि. कुलदीप सिंह, प्र.आर. वीरेन्द्र तिवारी, आर. अजय प्रताप सिंह, अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह चालक विकास राय एवं म.आर. रूपाली यादव की अहम भूमिका रही।







