katniमध्यप्रदेश

युथ कटनी द्वारा निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न, स्वदेशी अभियान भारत की उन्नति में सहायक पर छात्राओं ने की चर्चा

युथ कटनी द्वारा निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न, स्वदेशी अभियान भारत की उन्नति में सहायक पर छात्राओं ने की चर्च

कटनी-यूथ कटनी नगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था है और हर वर्ष युवाओं की प्रतिभाओं का सम्मान करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है संस्था की संचालक श्रीमती अनु शशांक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस स्थानीय शासकीय कन्या महाविद्यालय झिंझरी कटनी में युवाओं की निबंध प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं में भाग लिया। निबंध का चयन में विषय रहा स्वदेशी अभियान भारत की उन्नति में सहायक और वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय रहा शिक्षा का विकास आधुनिक तकनीक के प्रयोग से संभव यह जो दोनों विषय समसामयिक हैं और आज के परिपेक्ष में अत्यंत प्रासंगिक हैं! निबंध प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में शासकीय कन्या महाविद्यालय की कुमारी वैष्णवी दाहिया को प्रथम स्थान एवं अनुराधा चौधरी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जूनियर ग्रुप में डीपीएस विद्यालय कुमारी आशी यादव ने प्रथम स्थान और तनवी शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में बार्डस्लै विद्यालय की गौरी दुबे ने प्रथम स्थान जिक्रा फातिमा ने द्वितीय स्थान एवं डीपीएस विद्यालय के शिवांश राय चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बार्डस्ले विद्यालय की कुमारी राखी दुबे को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ सीनियर ग्रुप में कन्या महाविद्यालय की साक्षी कुमारी ने प्रथम स्थान दिसिका पटेल ने द्वितीय स्थान और श्रद्धा राजपूत में प्रतिष्ठा प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में श्रीमती डॉ. रश्मि बघेल श्रीमती सविता राठौर श्रीमती शिल्पी गुप्ता श्रीमती आरती शिवहरे श्रीमती वाणी गट्टानी निर्णायक रहे, वाद विवाद प्रतियोगिता में श्रीमती अर्चना पूर्वार श्रीमती प्रभा साहू श्रीमती जय श्री मित्तल श्रीमती माधवी शर्मा एवं श्रीमती सीमु गांधी निर्णायक रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सपना जैन एवं श्रीमती तनु गुप्ता द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज की मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉक्टर चित्रा प्रभात रही । कॉलेज की पूरी टीम का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक ग्रुप के सदस्य श्रीमती नीलिमा असोड़िया,श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता,श्रीमती आरती राय,श्रीमती सर्जना कंडेले,श्रीमती नीना मैनी,श्रीमती साधना जैन,श्रीमती योगिता त्रिसोलिया,श्रीमती ज्योति जैन, श्रीमती शालिनी सोनी,श्रीमती संगीता मेघानी, श्रीमती आशा तरानी,श्रीमती गीतिका कुकरेजा ,श्रीमती ममता कार्दा, श्रीमती मोहनी सेठिया, श्रीमती नीलम गुप्ता, शिल्पा जैन, पायल तरानी एवं शांभवी श्रीवास्तव सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम की आगामी श्रृंखला में 4 सितंबर 2025 को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर नई बस्ती में रंगोली मेहंदी थाली सजाओ,दीपक सजाओ,राखी मेकिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट ,पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

Back to top button