katniमध्यप्रदेश

शासकीय कन्या महाविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वर्कशॉप आयोजित छात्राओं को रोजगार के नए अवसर पर दी जानकारी

...

शासकीय कन्या महाविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वर्कशॉप आयोजित छात्राओं को रोजगार के नए अवसर पर दी जानकार

कटनी -शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वर्कशॉप आयोजित किया गया, जिसमें प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात के मार्गदर्शन में अदानी स्किल डेवलपमेंट सेंटर कैमूर के पीयूष लाल एवं राजा मालवीय ने छात्राओं को कौशल विकास के अवसरों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को माइक्रोसॉफ्ट प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार के कोर्सेज और उनसे प्राप्त होने वाले सर्टिफिकेट के बारे में अवगत कराना था। डॉक्टर चित्रा प्रभात ने छात्राओं को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें रोजगार के नए अवसरों से अवगत कराया। राजा मालवीय ने अदानी ग्रुप द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे ब्यूटीशियन, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, सिलाई, हाउस डेकोरेशन आदि की विस्तृत जानकारी दी। श्री पीयूष लाल ने माइक्रोसॉफ्ट प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया, जिससे छात्राओं को इन कोर्सेज में शामिल होने में सुविधा हुई। कार्यक्रम का संचालन डॉ रीना मिश्रा द्वारा किया गया, जबकि तकनीकी व्यवस्था श्री भीम बर्मन ने संभाली। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ और छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे उन्हें कौशल विकास और रोजगार के नए अवसरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को डिजिटल कौशल और रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करना था, जिसमें सभी छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और लाभ प्राप्त किया।

 

Show More
Back to top button