katniLatestराष्ट्रीय

लघु उद्योग भारती कटनी महिला इकाई द्वारा मनायी विश्वकर्मा जयंती

कटनी। लघु उद्योग भारती कटनी महिला इकाई द्वारा विश्वकर्मा पूजन का आयोजन बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए इकाई अध्यक्ष प्रिया सोनी एवं नीति ठाकुर द्वारा बताया गया कि लघु उद्योग भारती के अनिवार्य कार्यक्रमों में विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम भी है जो कि हर संगठन द्वारा आयोजित किया जाता है।

इस वर्ष के आयोजन में संगठन के प्रदेश महामंत्री श्रीमान अरुण सोनी जी, अंचल अध्यक्ष श्रीमान हरिसिंह भदोरिया जी, अंचल कार्यकारिणी सदस्य श्रीमान मुरलीधर रतलानी जी, वार्ड पार्षद श्रीमान सोनू बेहरे जी एवं संरक्षक श्रीमती गुलाब देवी सोनी की उपस्थिति में मनाया गया | सर्वप्रथम भारत माता एवं विश्वकर्मा भगवान के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके विश्वकर्मा जी की आरती के साथ आरती के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया ।

तत्पश्चात महिला इकाई की सदस्य  आकांक्षा केसरी जी की छाता फैक्ट्री में कार्य करने वाली श्रमिक महिलाओं का पुष्पगुच्छ ,गमछा टिफिन देकर सम्मान किया गया एवं उनके कार्य की सराहना करते हुए अन्य महिलाओं को इस तरह के कार्य करने की प्रेरणा दी गई।

अरुण सोनी जी प्रदेश महामंत्री द्वारा महिला इकाई का उत्साह वर्धन करते हुए विश्वकर्मा जयंती मनाने का उद्देश्य समझाया गया एवं इसी तरह अन्य अधिकारियों द्वारा भी महिला इकाई का मार्गदर्शन करते हुए उत्साहवर्धन किया गया महिला इकाई अध्यक्ष प्रिया सोनी द्वारा इस कार्यक्रम का क्या महत्व है यह समझते हुए इकाई की बहनों का मार्गदर्शन किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन महिला इकाई की सहसचिव  शालिनी सोनी जी एवं कार्यकारिणी सदस्य  रश्मि जैन जी द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष श्वेता जैन जी ,मीडिया प्रभारी अर्पणा जैन जी, रश्मि जैन जी, आकांक्षा केसरी जी, काजल सोधिया ,रीना कुचिया जी, पूजा सोनी जी बरखा अग्रवाल जी ,पलक सचदेवा, जी किरण मोर जी सहित लगभग 50 महिलाओं की उपस्थिति रही और इन सब की उपस्थिति में ही हमारी सचिव नीति ठाकुर एवं आकांक्षा केसरी का जन्मदिन भी मनाया गया।

इसे भी पढ़ें-  जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन पर बीजेपी का हमला-जम्मू में मोहब्बत की दुकान बंद हो गई, क्या पता कांग्रेस को NC निकाल दे… BJP का हमला

यह हमारे लिए बहुत ही खुशी के पल थे एवं कार्यक्रम के समापन में काजल सोधिया जी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया इसके साथ ही साथ कार्यक्रम का समापन अल्पाहार के साथ किया गया |

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button